News Breaking
Live
wb_sunny

BREAKING NWES

व्हाट्सअप वेब क्या है? whatsapp web कैसे चलाएं How to open WhatsApp Web in Laptop – web.whatsapp.com

व्हाट्सअप वेब क्या है? whatsapp web कैसे चलाएं How to open WhatsApp Web in Laptop – web.whatsapp.com

हेलो दोस्तों ! डीजीशालान्यूज़ में आपका स्वागत है। आज हम आपको  How to open WhatsApp Web in laptop – web.whatsapp.com के बारे में बताएंगे। 

आज हम सभी व्हाटशाप्प का इस्तमाल करते है, तो ऐसे में हमें उसके बारे में और उसकी सुविधाओं के बारे में अधिक जानना चाहिए। आपने व्हाटशाप्प का इस्तेमाल अपने मोबाइल में तो जरूर किया ही होगा लेकिन क्या आपने कभी इसका इस्तमाल अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में किया। यदि नहीं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े। इस आर्टिकल में आपको यह बताने वाला हूँ, Computer, Laptop में  Whatsapp कैसे चलाये। 

WhatsApp-web-on-pc
WhatsApp Web
WhatsApp Web आपको आपके पीसी या कंप्यूटर में संदेस को भेजने और स्वीकार करने की अनुमति देता है। इसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ओपन कर सकते है।

आप अपने मोबाइल के WhatsApp को अपने टेबलेट, कंप्यूटर और पीसी में स्कैन कर एक ही WhatsApp को दोनों जगह उसे कर सकते है। अपना कार्य पूरा होने पर आप ऐसे लॉगआउट भी कर सकते है। आप अपने मोबाइल WhatsApp के मैसेज को अपने पीसी WhatsApp में भी उपलब्ध हो जायेगा।


पीसी पर व्हाट्सएप वेब का उपयोग कैसे करें?

पीसी पर व्हाट्सएप वेब का उपयोग कैसे करें? या हम कह सकते है कि ( whatsapp web कैसे चलाएं ) इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है लेकिन यह कुछ लोगो इसके बारे में पता नहीं होता है।

Whatsapp-web
Whatsapp Web

व्हाट्सप्प वेब का इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी। इंटरनेट सक्रिय होना चाहिए।

अब अपने मोबाइल का व्हाट्सप्प ओपन करें,
अब सेटिंग्स आइकॉन पर क्लिक करें और व्हाट्सप्प वेब खोले, 
अब अपने पीसी पर एक वेब ब्राउज़र पर https://web.whatsapp.com/ खोले। अपने मोबाइल के व्हाट्सप्प स्कैनर का उपयोग करके QR कोड को स्कैन करें। 
अब आप जो भी संदेश को भेजना चाहे वह दोनों devise से भेजा जायेगा।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो आप इसे शेयर भी कर सकते है। हर बार की तरह इस बार भी Digi Shala News आपका तह दिल से शुक्रियादा करता है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

close