News Breaking
Live
wb_sunny

BREAKING NWES

कभी बीच में पढ़ाई छोड़ किया था CD बेचने का काम, आज CRED के संस्थापक श्री कुणाल शाह ने खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

कभी बीच में पढ़ाई छोड़ किया था CD बेचने का काम, आज CRED के संस्थापक श्री कुणाल शाह ने खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

कभी बीच में पढ़ाई छोड़ किया था CD बेचने का काम, आज CRED के संस्थापक श्री कुणाल शाह ने खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

   


इंसान अगर कुछ करना चाहे तो उसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। आपने कई ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा जिन्होंने अपनी पढ़ाई को पूरा कर अपनी खास पहचान बनाई है, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई व्यक्ति अपनी पढ़ाई को बीच मे ही छोड़ कर एक दिन करोड़ों की कंपनी खड़ी कर सकता है? इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण हैं 'क्रेड' (CRED) के फाउंडर श्री कुणाल शाह जिन्होंने अपने अलग आइडिया की मदद से दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है। कुणाल ने कभी अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। जिसके बाद कुणाल और उनके दोस्त संदीप टंडन ने साल 2010 में फ्रीचार्ज (Freecharge) को बाजार में उतारा था। जिसके बाद वो सफलता की ऊंचाइयों को छूते चले गए। आज क्रेडिट कार्ड पेमेंट कंपनी 'क्रेड' (CRED) के जरिए वो अपनी सफलता की नई कहानियां लिख रहे हैं। लेकिन कुणाल शाह के लिए सफलता की ऊंचाईयों को छूना इतना आसान नहीं था। आइए जानते हैं उनके जीवन का प्रेरणादायी सफर। 

परिवार से अलग बनाना चाहते थे खुद की खास पहचान

20 मई 1983 को महाराष्ट्र के मुंबई के एक व्यवसायी परिवार में जन्में श्री कुणाल शाह शुरू से ही कुछ अलग करना चाहते थे। उन्होंने मुंबई के विल्सन कॉलेज (Wilson College) से Bachelor of Arts (Philosophy) की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS Mumbai) से कुछ समय तक एमबीए (MBA) की पढ़ाई की, लेकिन फिर उन्हें लगा कि वो MBA करके पैसों को बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और कुछ अलग करने की राह पर निकल पड़े।

16 साल की उम्र से करने लगे थे काम

श्री कुणाल शाह ने मात्र 16 साल की उम्र में ही कमाना शुरू कर दिया क्योंकि परिवार की वित्तीय ज़िम्मेदारी उन पर जल्दी आ गई थी। पैसा कमाने के लिए उन्होंने साइबर कैफे स्थापित करने के साथ- साथ कई उद्योग शुरू किए। पढ़ाई छोड़ने के बाद उन्होंने खुद का स्टार्टअप शुरू करने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने 2000 में टीआईएस इंटरनेशनल इंक नामक बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग स्टार्ट-अप (बीपीओ) में एक जूनियर प्रोग्रामर के रूप में अपना करियर शुरू किया। एक बीपीओ में प्रोग्रामर के तौर पर काम करने के बाद उन्होंने CD बेचने का कार्य शुरू किया और इसी के साथ उन्होंने अपनी नई पारी की शुरूआत की। उन्होंने पैसाबैक नाम की एक कंपनी खोली और उसके बाद उन्हें कई ग्रुप से फंड प्राप्त हुआ। 

ऐसे शुरू की फ्रीचार्ज कंपनी

कई जगहों से फंड मिलने के बाद श्री  कुणाल शाह ने अगस्त 2010 में अपने दोस्त संदीप टंडन के साथ मिलकर फ्रीचार्ज (Freecharge) कंपनी की स्थापना की। फ्रीचार्ज की सफल शुरूआत के बाद अप्रैल 2015 में इस कंपनी पर Snapdeal ने अपना अधिग्रहण (Acquisition) कर लिया। अधिग्रहण के बाद, शाह के नेतृत्व में फ्रीचार्ज को एक स्वतंत्र इकाई के रूप में चलाया जाता रहा। उन्होंने अक्टूबर 2016 में FreeCharge को आखिरकार छोड़ दिया।  इसके बाद, जुलाई 2017 में, एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने फ्रीचार्ज का अधिग्रहण (Acquisition) किया।

ऐसे मिली CRED शुरू करने की प्रेरणा

2015 में फ्रीचार्ज को छोड़ने के बाद श्री कुणाल ने कई देशों की यात्रा की और उन्हें जानने में समय बिताया। जिसके बाद उन्हें पता चला कि विकसित देशों में, पेट्रोल पंपों की सुविधा के लिए कोई लोग नहीं थे, वहां केवल तकनीक का इस्तेमाल हो रहा था। जिससे कुणाल को एहसास हुआ कि वहां के लोग अच्छी प्रगति कर रहे हैं। उन्हें यह देख भारत में भी कुछ करने की प्रेरणा मिली। जिसके बाद कुणाल शाह ने साल 2018 में CRED की स्थापना की, जो खर्च करने के लिए उच्च डिस्पोजेबल आय के साथ भारतीय आबादी के शीर्ष 1% को लक्षित करता है | CRED Android और iOS पर उपलब्ध एक ऑनलाइन एप्लिकेशन है जो उपयोगकर्ताओं (Users) को उनके प्लेटफॉर्म के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान करने के लिए कूपन के रूप में रिवॉर्ड्स देता है।

आज कर रहे हैं करोड़ों की कमाई

कभी CD बेचने का काम करने वाले श्री कुणाल शाह आज हर साल करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। उनके द्वारा शुरू किया गया स्टार्ट-अप CRED आज एक सफल कंपनी के रूप में स्थापित हो चुका है। CRED, क्रेडिट कार्ड बिलों के भुगतान का एक जरिया है। यह ऑनलाइन बिलों का भुगतान करने पर नए- नए Rewards देता है। क्रेड ने हाल ही में दो नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, रेंट पे (Rent Pay) और क्रेडिट लाइन (Credit Line)। क्रेड ने वर्तमान में बुक माय शो, फ्रेश मेनू, अर्बन लैडर, बॉडी क्राफ्ट जैसी कंपनियों के साथ भागीदारी की है।

 

कभी एक छोटे से स्टार्टअप से अपनी शुरूआत करने वाले कुणाल शाह ने आज अपनी एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर सफलता की नई कहानी (Success Story) लिखी है। कुणाल शाह आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) हैं। Digi Shala News कुणाल शाह की मेहनत और उनकी नई सोच की तहे दिल से सराहना करता है। 


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

close