News Breaking
Live
wb_sunny

BREAKING NWES

रतन टाटा ने स्कूल के भाषण में बतायी ये 10 बातें | Ratan Tata Advice to Students

रतन टाटा ने स्कूल के भाषण में बतायी ये 10 बातें | Ratan Tata Advice to Students

रतन टाटा ने स्कूल के भाषण में बतायी ये 10 बातें | Ratan Tata Advice to Students

बचपन से युवा होने तक एजुकेशन के सफर का प्रमुख उद्देश्य यही रहता है की एजुकेशन पूरी होते ही अच्छा जॉब ,पैसा और आराम की जिंदिगी पर कल्पना करना जितना  आसान होता है चीजों का होना उतना ही मुश्किल होता है। बढ़ती जनसंख्या और कम्पटीशन की मारा-मारी से आज के युवा डिप्रेशन के शिकार होने  लगते है  वे भूल जाते है की दुनिया में जितने सफल व्यक्ति हुए है। वे लोगो की आलोचनाओं और असफल होने के वावजूद उन्होंने अपने प्रयासों में कमी नहीं आने दी, मुश्किल या असंभव शब्द उनकी सोच में ही नहीं होते। जरुरत है बच्चे आज एजुकेशन के साथ साथ धेर्ये और आत्मविश्वास और खुद पर भरोषा रखना भी सीखे। वे बातें जो बिद्यार्थी को नहीं सिखायी जाती एक स्कूल भाषण के दौरान श्री रतन टाटा ने 10 बातें बतायी। 


happy-birthday-ratan-tata-Ratan-tata-dvice-to-students


  • जीवन उत्तर चढ़ाव से भरा है आदत डाल लो। 

  • लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते, इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ। 

  • पाँच आकड़े वाली पगार की मत सोचो एक रात में कोई वॉइस प्रेसीडेंट नहीं बनता, इसके लिए अपार मेहनत करनी पड़ती है। 

  • अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे, क्योकि अभी तक आपके जीवन में बॉस नमक प्राणी से पाला नहीं पड़ा। 

  • तुम्हारी गलती सिर्फ, तुम्हारी है, तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है, किसी को दोष मत दो, इस गलती से सीखो, आगे बड़ो। 

  • तुम्हारे माता पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने नीरस और उबाऊ नहीं थे, जितना तुम्हे अभी लग रहा है तुम्हारा पालन पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया की उनका स्वाभाव बदल गया। 

  •  सांत्वना पुरस्कार सिर्फ में स्कूल में दिखने को मिलता है, कुछ स्कूलो में तो पास होने तक की परीक्षा दी जा सकती है लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग है, वहाँ हारने वाले को मौका नहीं मिलता। 

  • जीवन के स्कूल में क्लास और वर्ग नहीं होते, वह महीने भर की छुट्टी नहीं मिलती, आपको सिखाने के लिए कोई समय नहीं देता, यह सब आपको खुद करना पड़ता है।

  • TV का जीवन सही नहीं होता और जीवन TV Serial नहीं होते, सही जीवन में आराम नहीं होता सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है। 

  • लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रो को कभी मत चिड़ाओ, एक समय ऐसा आएगा की तुम्हे उनके निचे काम करना पड़ेगा 

आज के इस ब्लॉग HAPPY BIRTHDAY RATAN TATA 2020, रतन टाटा ने स्कूल के भाषण में बतायी ये 10 बातें | RATAN TATA ADVICE TO STUDENTS से आपको और मुझे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मिली। 


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

close