News Breaking
Live
wb_sunny

BREAKING NWES

UP Board Result 2022: इन वेबसाइट पर देख सकेंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट.

UP Board Result 2022: इन वेबसाइट पर देख सकेंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट.

UP Board Result 2022, UP Board Exam 2022, upresults.nic.in. यूपी बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में हुई थी. इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने किया था. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं.

check-up-board-result-2022-on-these-websites-soon
UP Board Result 2022

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 18 या 19 जून 2022 को जारी किए जाएंगे. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स को बोनस मार्क्स मिलेंगे. वहीं, रिजल्ट घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट अपने स्कूल से कलेक्ट की जा सकेगी. तब तक कहीं जरूरत पड़ने पर स्टूडेंट्स ऑनलाइन मार्कशीट की कॉपी जमा करवा सकते हैं.

क्यों मिलेंगे बोनस मार्क्स?

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 30% सिलेबस (UP Board Syllabus) कम कर दिया गया था. हालांकि, बोर्ड परीक्षा में कुछ सवाल इस 30 प्रतिशत हिस्से से भी पूछे गए थे. ऐसे में स्टूडेंट्स को इन प्रश्नों के बदले में बोनस मार्क्स दिए जाएंगे. खासतौर पर यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कई सवाल आउट ऑफ सिलेबस पूछे गए थे.

इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे यूपी बोर्ड परिणाम

1- upresults.nic.in
2- resuts.gov.in
3- results.upmsp.edu.in
इसके अलावा News18 की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम (UP Board 10th 12th Result 2022) चेक किए जा सकेंगे.

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

close