News Breaking
Live
wb_sunny

BREAKING NWES

जल्दी सफलता पाने के 5 Important टिप्स Top 5 Tips to ... / best success tips for entrepreneurs

जल्दी सफलता पाने के 5 Important टिप्स Top 5 Tips to ... / best success tips for entrepreneurs

  जीवन में बढ़ने के लिए आप खास प्रोडक्टविटी हैक्स को अपना है।  जानते है इनके बारे में करीब से,


अच्छा क्राइसिस

अगर आप अपनी प्रोडक्टविटी (productivity) को तुरंत बढ़ाना चाहते है तो अच्छा और बड़ा क्राइसिस खोजे।

कई प्रोडक्टिव लोग आऊटपुट और क्रिएटविटी को बढ़ावा  (boost) करने के लिए मिनी क्राइसिस क्रिएट करते
है।

जैसे कोई लेखक ठीक डेडलाइन से पहले लिखना शुरू करता है। क्राइसिस से आप सिर्फ महत्वपूर्ण
(important) बातो पर फोकस करते है,संसाधनों का तुरंत इस्तेमाल करते है  और परफेक्शन में फंसे बिना
अच्छा आउटपुट देते है।

best success tips for entrepreneurs

अपना कारण खोजें

जब आपको एनर्जी (  energy ) काम लगे या थकान महसूस हो तो खुदको  अपना मकसद याद दिलाएं। आप काम क्यों कर रहे है ? 

यही जॉब क्यों कर रहे है ' आप यहाँ क्यों है ? फिर चाहें यह सर्वाइवल  मास्टरी या स्किल से जुड़ा लक्ष्य हो, आपका  कारण  ऐसा होना चाहिए जो आपको उत्साहित रख सके। प्रोडक्टिव लोग रोज अपने काम के कारण को अपने सामने रखते है।

अनफोलो  करें

समय बचाने और अपने जीवन को गति देने के लिए आपको उन चीजों को अनफोलो कर देना चाहिए , जो आपको  स्थिर रखती है। ऐसे लोग और चीजे , जो आपकी एनर्जी को रोकते है , उनसे दूर रहे।

 सोशल मीडिया फीड्स में से गैर जरुरी लोगो को हटा दे।  गैर जरुरी इमेल्स पर ध्यान न दे। आपको थकान करने वाली गॉसिप से बचे।

एक जैसे काम को एक साथ करें

एक जैसे कार्यो को एक साथ करना  शुरू करें। दिन के एक समय में ही सभी वेंडर्स क्लाइंट्स ( clients ) को कॉल करें।
रिसर्च (Research ) , प्रेजेंटेशन और एक्सल शीटस को अन्य स्लॉट के लिए शेड्यूल करें। एक जैसा काम बार-बार करने से आपकी स्पीड बढ़ती है , और इसे करने से उत्साह भी बढ़ता है। 

जबकि अलग -अलग  स्किल ( skill ) वाले काम करने से आपकी रफ्तार काम हो जाती है।

सिर्फ एक बार पड़े

इमेल्स और आफिशियल मेसेजिंग ऐप्स से प्रोडक्टविटी खत्म होती है।  जब आप ईमेल तो उसे अनरीड मार्क न करें। और इसे डिलीट करें , और तुरंत एक्शन ले  व  ईमेल  को भूल जाएं।

अपने आप को दिन भर motivation रखे और पूरे जोश जूनून के साथ इन राहों पर आगे बड़े।
यह चीज हर किसी की आश होती है , वह कविता के माध्यम से बताते है।

मुट्ठी में कुछ सपने लेकर , भरकर जेबों में आशाएं।

दिल में है अरमान यही , कुछ कर जाएं... कुछ कर जाये । ।


आपको अपने लक्ष्य को पाने और सफल होने के लिए अपनी हर कीमत चुकानी पड़ेगी. आपको अपना सौ प्रतिशत अपने लक्ष्य को, अपने गोल्स को देना ही होगा. तभी सफलता आपको गले लगाएगी.

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो आप इसे शेयर भी कर सकते है। हर बार की तरह इस बार भी Digi Shala News आपका तह दिल से शुक्रियादा करता है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

close