News Breaking
Live
wb_sunny

BREAKING NWES

माइकल फ़ेल्प्स Story in hindi | king of swimming | माइकल फ़ेल्प्स

माइकल फ़ेल्प्स Story in hindi | king of swimming | माइकल फ़ेल्प्स

michael phelps

the olympic journey of michael phelps who won the most  medals in olympic

दुनिया के सबसे ज्यादा मैडल जीतने वाला इंसान जी हाँ यह लेख एक महान तैराक के बारे में है। इनका पूरा नाम माइकल फ्रेड फेल्प्स है , इनका जन्म 30 जून 1985 हुआ।

Michael  Phelps
सात साल की उम्र से स्विमिंग सीखना शुरू किया और दस साल की उम्र तक international records दिये, america का पहला बच्चा जो बारह साल की उम्र तक olympic पहुँच गया।

 records तोड़ते तोड़ते इन्होने चार olympic में 28 मैडल जीते। इन्होने  बारह  साल की उम्र में मार्क स्पिट्ज  mark spitz का records की  बात कही।

यह रोज बारह घंटे practice किया करते थे, यह अपने द्वारा ही बनाये गए रिकॉर्ड को लिख लिया करते और उसे खुद ही तोड  दिया करते थे। उनकी यह प्रैक्टिस ने उन्हें इतना ज्यादा मजबूत बना दिया था की  वे इस काबिल बने।
माँ और इनके coach इनके एक अच्छे गुरु थे, इनकी माँ ने इनका उत्साह बढ़ाया और गुरु ने इनको शिक्षा प्रदान की।


इन्होने मैडल जीतने के बाद खुद माइकल फेल्प्स  फॉउंडेशन की तैयारी की और कहा जिस चीज ने मुझे इतना बडा बनाया है वो चीज में पूरी  दुनिया को देना चाहता हूँ।
इनके गुरु ने इन्हे ध्यान को केंद्रित कर Swimming करने की training दी  और इनको अपने गोल पर  फोकस करना  सिखा दिया।


अब इन्होने मार्क स्पिट्ज का रिकॉर्ड तोड़ने का बात कही थी , उस बात का इनका मजाक बहुत उड़ाया  गया।
इन्होने अपने अंदर एक आग जला ली थी की ये gold medal तो मुझे जीतना  है इस रिकॉर्ड  को तोड़ने के लिए ये हार्ड प्रेक्टिस करने लगे।


इनके साथ एक दुर्घटना हो गयी उसमे इनका दाँया  हाथ फेक्टर हो गया इनकी हड्डी अलग अलग हो गई डॉ. ने इन्हे मना  कर दिया की आप अब स्विमिंग नहीं कर सकते।
इन्होने कहा में फिर से एक नई प्रकार की तैयारी करूँगा मुझे किसी भी हालत में गोल्ड मैडल हासिल करना है।  फिर इन्होने हाथों की जगह अपने पैरो से स्विमिंग ट्रेनिंग शुरू की और फिर से तैयार हो गए और फिर इन्होने  8 गोल्ड मैडल जीत लिए  थे।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो आप इसे शेयर भी कर सकते है। हर बार की तरह इस बार भी Digi Shala News आपका तह दिल से शुक्रियादा करता है।



Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Next
Newer Post
Previous
This is the last post.
close